Thursday , September 18 2025

पवित्र अमरनाथ यात्रा इस वर्ष 28 जून से होगी शुरू

श्रीनगर 13 मार्च।केंद्रशासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर में पवित्र अमरनाथ यात्रा इस वर्ष 28 जून से शुरू होगी। 56 दिन चलने वाली यात्रा का समापन 22 अगस्‍त को होगा।

पिछले साल कोविड महामारी के कारण अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी गई थी। हालांकि, इस वर्ष भी कुछ राज्‍यों में कोविड संकमण के मामले बढने की खबरें हैं इसलिए यात्रा के दौरान कोविड के मानकों का कडाई से पालन कराया जाएगा।

श्री अमरनाथ तीर्थ बोर्ड ने कहा है कि प्रात: और संध्‍या की पूजा और आरती का ऑनलाइन प्रसारण होगा।