रायपुर 17 मार्च।छत्तीसगढ़ में आज फिर 887 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है।इसके साथ ही छह कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर नए संक्रमित मरीजों के मिलने के मामले में लगातार पहले स्थान पर बना हुआ है।रायपुर में इस दौरान 287 नए संक्रमित मरीज मिले है। दूसरे स्थान पर दुर्ग हैं जहां पर इस दौरान 243 नए मरीज मिले है।इसके अलावा बिलासपुर में 58,सरगुजा में 36,राजनांदगांव में 46,कोरिया 25,महासमुन्द में 21 तथा बेमेतरा एवं जशपुर में 20-20 नए मरीज मिले है।शेष जिलों में नए मरीजों की संख्या कम है।
राज्य में इसके साथ ही सक्रिय कोरोना मरीजो की संख्या बढ़कर 5299 पहुंच गई है।इस दौरान अस्पताल एवं होम आईसोलेशन से 211 मरीजो को डिस्चार्ज भी किया गया।जिन छह मरीजो की इस दौरान मौत हुई उसमें से तीन एम्स रायपुर में भर्ती थे।इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3915 हो गई है।