Friday , September 19 2025

असम एवं तमिलनाडु में नामांकन का कल आखिरी दिन

गुवाहाटी/चेन्नई 18 मार्च।असम एवं तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का कल अंतिम दिन है।

असम में तीसरे चरण में 44 सीटों के लिए मतदान 6 अप्रैल को होगा। बोडोलैंड पीपुल्‍स फ्रंट की वरिष्‍ठ नेता और मंत्री प्रमिला रानी ब्रहमा ने कोकराझार पूर्वी सीट से नामांकन दाखिल किया। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और मंत्री सिद्धार्थ भटटाचार्य ने पूर्वी गुवाहाटी सीट से नामांकन भरा है। इसी सीट के लिए असम गण परिषद के रामेन्‍द्र नारायण कलिता ने भी पर्चा भरा। कांग्रेस नेता रामेन बरठाकुर ने जालुकबाडी सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया है।

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का काम भी कल समाप्‍त हो जायेगा। तमिलनाडु भाजपा अध्‍यक्ष एल0 मुरूगन ने धारपुरम आरक्षित सीट से अपना नामांकन भरा। कांग्रेस प्रत्‍याशी, पूर्व सांसद बसंत कुमार के पुत्र और फिल्‍म अभिनेता विजय वसन्‍त ने कन्‍याकुमारी लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए अपना नामांकन भरा। वे भारतीय जनता पार्टी नेता और पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री पोन राधाकृष्‍णन के खिलाफ चुनाव लड रहे हैं।