Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / तमिलनाडु में अंतिम दिन तक 7230 लोगों ने पर्चें भरे

तमिलनाडु में अंतिम दिन तक 7230 लोगों ने पर्चें भरे

चेन्नई 20 मार्च।तमिलनाडु में नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन तक 7230 लोगों ने पर्चें दाखिल किए जिसमें 1067 महिलाएं और तीन ट्रांसजेंडर शामिल हैं।

तमिलनाडु विधानसभा की 234 सीटों के लिए 1716 नामांकन पत्र स्‍वीकार किये गये। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक 1050 नामांकन पत्र अवैध पाये गये हैं।नामांकन पत्रों की सोमवार को जांच होगी।

इस बीच तमिलनाडु सरकार ने कोविड-19 के मद्देनजर 9वीं, 10 वीं और 11वीं की कक्षाएं अगले आदेश तक बंद कर दी हैं। हालांकि, 12वीं की कक्षाएं कोविड प्रोटोकल का पालन करते हुए जारी रहेंगी।