Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में मार्च में 22 फीसदी ज्यादा जीएसटी संग्रहण

छत्तीसगढ़ में मार्च में 22 फीसदी ज्यादा जीएसटी संग्रहण

रायपुर 02 अप्रैल।छत्तीसगढ़ में पिछले मार्च की तुलना में इस मार्च में जीएसटी संग्रहण में 22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।छत्तीसगढ़ ने मार्च महीने में देश में जीएसटी संग्रहण में सर्वाधिक वृद्धि वाले राज्यों में जगह बनाई है।

केन्द्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा जीएसटी राजस्व कर के संग्रहण के संबंध में जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में पिछले वर्ष मार्च में 2093 करोड़ 17 लाख रूपए का जीएसटी संग्रहण हुआ था। पिछले वर्ष की तुलना में इस साल मार्च में करीब 451 करोड़ रूपए ज्यादा जीएसटी प्राप्त हुआ है। वित्तीय वर्ष 2020-21 के आखिरी महीने मार्च-2021 में राज्य में 2544 करोड़ 13 लाख रूपए की जीएसटी संग्रहित हुई है। इसमें भारत सरकार द्वारा जीएसटी क्षतिपूर्ति के एवज में राज्य को उपलब्ध कराया गया ऋण भी शामिल है।

वाणिज्यिक कर मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने बेहतर कर संग्रहण के लिए सभी विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल की विपरीत परिस्थितियों में भी राज्य में लगातार अच्छा कर संग्रहण हुआ है। यह प्रदर्शन वित्तीय वर्ष के आखिरी महीने मार्च में भी बरकरार रहा है।