वाशिंगटन 15 दिसम्बर।अमरीका के शीर्ष मीडिया नियामक ( संघीय संचार आयोग) ने नेट निरपेक्षता नियमों को वापस लेने की मंज़ूरी दी है।
ओबामा प्रशासन के 2015 के नेट निरपेक्षता नियमों के तहत किसी विशेष साइट को ब्लॉक करने या नहीं दिखाने पर पाबंदी थी। इन नियमों के तहत इंटरनेट प्रदाताओं को नेट पर सब को समान महत्व देना अनिवार्य था।
आयोग ने वाशिंगटन में बैठक में रिपब्लिकन पार्टी द्वारा नियुक्त आयोग के अध्यक्ष भारतीय मूल के अमरीकी अजीत पाई के प्रस्ताव को दो के मुकाबले तीन मतों से मंज़ूर कर लिया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India