रायपुर 04 अप्रैल।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा हैं कि नक्सलियों के विरूद्ध सुरक्षा बलों के आपरेशन जारी रहेंगे।
श्री बघेल ने आज शाम असम के दौरे से लौटने के बाद विमानतल पर वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों से बीजापुर में पुलिस-नक्सल मुठभेड़ की घटना के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लड़ाई में हमारे जवानों की शहादत हुई है, लेकिन वे बहादुरी से लड़े हैं। मैं उनकी शहादत को नमन करता हूं।
उऩ्होने कहा कि हमारे सुरक्षा बल बुलंद हौसलों के साथ नक्सलियों से उनकी मांद में घुसकर लड़ाई लड़ रहे हैं। बीजापुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई इस लड़ाई में नक्सलियों का काफी नुकसान हुआ है। हमें जानकारी मिली है कि नक्सली चार ट्रेक्टर में भरकर घटना स्थल से मृत एवं घायल नक्सलियों को ले गए।उन्होंने कहा कि चार घंटे तक चली इस लड़ाई के दौरान सुरक्षा बलों के हौसलें बुलंद थे और उन्होंने नक्सलियों के प्रभाव वाले क्षेत्र में अंदर घुसकर बहादुरी से लड़ाई लड़ी।
श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का प्रभाव लगातार सिमट रहा है और उनका असर अब केवल एक बहुत सीमित क्षेत्र में रह गया है। इससे बौखलाकर वो अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए इस तरह की घटनाएं कर रहे हैं। हम उनके प्रभाव क्षेत्र में लगातार पुलिस कैम्प स्थापित कर रहे हैं और आगे भी यह कार्य जारी रखेंगे।
विमानतल से सीधे श्री बघेल एक निजी अस्पताल में भर्ती इस हमले में गंभीर रूप से घायल जवानों से जाकर भेंट की और उनकी स्थिति की जानकारी ली।उन्होने चिकित्सकों को बेहतर से बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India