नई दिल्ली 11 अप्रैल।केंद्र ने देश में कोविड महामारी की स्थिति में सुधार होने तक रेमडेसिविर इन्जेक्शन और इसे बनाने में काम आने वाले औषधीय घटकों के निर्यात पर पाबंदी लगा दी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि भारत में कोविड महामारी के मामलों में अचानक तेज बढोतरी दिखाई दी है और इस समय देशभर में सक्रिय रोगियों की संख्या 11 लाख से अधिक है। इससे कोविड रोगियों के इलाज में काम आने वाले इंजेक्शन रेमडेसिविर की मांग भी बडी तेजी से बढी है।आने वाले दिनों में इसकी मांग में और तेजी आ सकती है।
प्रवक्ता ने बताया कि रेमडेसिविर के सभी घरेलू निर्माताओं को सलाह दी गई है कि वे अपने वेबसाइट पर इस दवा के स्टॉकिस्टों और वितरकों का ब्योरा दें ताकि इसे आसानी से प्राप्त किया जा सके। मंत्रालय ने औषधि निरीक्षक और अन्य अधिकारियों को स्टॉक का सत्यापन करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें धांधली और गलत तौर-तरीकों पर नजर रखने तथा जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कारगर कार्रवाई करने को भी कहा गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India