Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / उत्तर प्रदेश सरकार ने की प्रत्येक रविवार को पूर्ण बंदी की घोषणा

उत्तर प्रदेश सरकार ने की प्रत्येक रविवार को पूर्ण बंदी की घोषणा

लखनऊ 16 अप्रैल।उत्‍तर प्रदेश सरकार ने समूचे राज्‍य में प्रत्‍येक रविवार को पूर्ण बंदी की घोषणा की है।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ राज्‍य में कोविड संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के बाद आज यह निर्णय लिया।उन्‍होंने कहा कि पूर्ण बंदी वाले दिन जागरूकता अभियान सहित आपात कालीन सेवाओं और साफ सफाई का काम जारी रहेगा। यह पूर्णबंदी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लागू होगी।

श्री योगी ने मास्‍क नही लगाने वालों पर कडी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। बिना मॉस्‍क के पहली बार पकडे जाने पर एक हजार रूपये और दूसरी बार पकडे जाने पर दस हजार रूपये का जुर्माना लगाया जायेगा।