रायपुर, 23 अप्रैल।छत्तीसगढ़ में कोविड-19 से प्रभावित प्रदेश के जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में स्वेच्छा से अधिकारी-कर्मचारी एक दिन के वेतन की राशि का अंशदान देंगे।
राज्य के वित्त विभाग ने इस संबंध में कल सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, अध्यक्ष राजस्व मण्डल, विभागाध्यक्ष, बजट नियंत्रण अधिकारी, समस्त कार्यालय प्रमुख, आहरण संवितरण अधिकारी एवं कोषालय अधिकारियों को परिपत्र जारी किया गया है।
परिपत्र के अऩुसार मुख्यमंत्री द्वारा कोविड-19 से प्रभावित प्रदेश के जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए गत 13 अप्रैल को शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों से मुख्यमंत्री सहायता कोष में अंश दान देने की अपील की है। इसके अनुक्रम में आईएएस एसोसिएशन, राज्य प्रशासनिक सेवा के सदस्यों, राजपत्रित अधिकारी संघ एवं अन्य विभिन्न संगठनों द्वारा अधिकारियों-कर्मचारियों के अप्रैल माह के वेतन से एक दिन के वतन की कटौती करते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराने का अनुरोध किया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India