Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / ओडि़शा सरकार ने भारी वर्षा को किया राज्य स्तरीय आपदा घोषित

ओडि़शा सरकार ने भारी वर्षा को किया राज्य स्तरीय आपदा घोषित

भुवनेश्वर 20 अक्टूबर।ओडि़शा सरकार ने बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्‍य क्षेत्र पर बने गहरे दबाव के क्षेत्र के कारण राज्‍य के तटीय और उत्‍तरी जिलों में हुई भारी वर्षा को राज्‍य स्‍तरीय आपदा घोषित कर दिया है।

राज्‍य के राहत आयुक्‍त कार्यालय के अनुसार आठ जिलों के 25 विकास खंडों में कल से 135 से लेकर 274 मिलीमीटर बारिश हुई है।

राज्‍य के विशेष राहत आयुक्‍त बिष्‍णुपद सेठी ने बताया कि राहत कार्य और क्षतिग्रस्‍त सरकारी संपत्तियों की मरम्‍मत का काम आपदा राहत कोष से किया जाएगा।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन को राहत उपाय के निर्देश दिए हैं।

उन्होने बताया कि  रीलिफ कोड के मुताबिक इस इलाके में लोगों को रीलिफ देने के लिए ओडिशा का स्‍वतंत्र रीलिफ कमिश्‍नर कलेक्‍टरों को निर्देश दिए हैं। अभी डीप डिप्रेशन भद्रवजीला का चांदबाली के निकट केन्‍द्रबिन्‍दु हुआ है।इसके प्रभाव से 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटा तेज हवा चल सकती है। कल सुबह तक उत्‍तरी ओडिशा में भारी से भारी बारिश और दक्षिणी ओडिशा में भारी बारिश का पूर्वानुमान भुवनेश्‍वर मौसम विभाग ने किया है। समुद्र के भीतर मछुआरों को न जाने के लिए सतर्क किया है।