Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर और घटकर हुई 11 प्रतिशत

छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर और घटकर हुई 11 प्रतिशत

रायपुर16 मई।छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है,जिससे पॉजिटिविटी दर घटकर 11 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि कल 15 मई को प्रदेश की पॉजिटिविटी दर और गिरकर 11 प्रतिशत पर पहुंच गई है। 15 मई को प्रदेश भर में जांचे गए 70239 सैंपलों में से 7664 सैंपल पॉजिटिव पाए गए।गत 14 मई को प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 12 प्रतिशत और 13 मई को 14 प्रतिशत थी।

प्रदेश में 15 मई को 11 हजार 475 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। इनमें से 11 हजार 088 मरीजों ने होम आइसोलेशन में उपचार कराकर कोरोना को मात दी है। कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में इलाज के बाद स्वस्थ हुए 387 मरीजों को डिस्चार्ज किया है।