कोच्चि/कोलकाता 22 अक्टूबर।फीफा अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप में आज अंतिम दो क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे। कोच्चि में शाम पांच बजे से ईरान का मुकाबला स्पेन से होगा। दूसरा मैच कोलकाता में ब्राजील और जर्मनी के बीच रात आठ बजे से खेला जाएगा।
विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने वाली ईरान ही एकमात्र एशियाई टीम है। उसके पास 22 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली एशियाई टीम बनने का मौका है। ईरान ने अब तक अपने सभी मैच जीते हैं, जिसमें जर्मनी पर 4-0 से उलटफेर भरी जीत भी शामिल है। ग्रुप मुकाबले में दो मैच जीतने और एक हारने वाली स्पेन की टीम ने प्री क्वार्टर फाइनल में फ्रांस को हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई है। ईरान को उसकी पलटवार की ताकत से सचेत रहना होगा।
उधर, तीन बार की चैम्पियन ब्राजील और जर्मनी का मुकाबला खासा दिलचस्प होगा। ब्राजील ने इस टूर्नामेंट के चार मैचों में अब तक केवल एक ही गोल खाया है, जबकि नौ गोल किए हैं। दूसरी तरफ जर्मनी को ग्रुप चरण में ईरान से हार का सामना करना पड़ा था। प्री क्वार्टर फाइनल में उसने कोलंबिया को 4-0 से हराकर अपनी ताकत का परिचय दिया था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India