Sunday , September 15 2024
Home / छत्तीसगढ़ / रमन ने वरिष्ठ लेखक के.एल.बानी के निधन पर किया दुःख व्यक्त

रमन ने वरिष्ठ लेखक के.एल.बानी के निधन पर किया दुःख व्यक्त

रायपुर 24 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राजधानी रायपुर के वरिष्ठ लेखक और विचारक श्री के.एल.बानी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

डॉ. सिंह ने आज यहां जारी शोक संदेश में कहा है कि स्वर्गीय श्री बानी 79 वर्ष की उम्र में भी लेखन और समाजसेवा के क्षेत्र में काफी सक्रिय थे। स्थानीय दैनिक देशबंधु के वह नियमित स्तंभ लेखक थे और एक अच्छे आर्किटेक्ट भी थे। अपने नियमित स्तंभ ‘पावन प्रसंग’ में श्री बानी ने आध्यात्मिक चिंतन और नैतिक मूल्यों पर आधारित लेखन के जरिए लम्बे समय तक समाज को सही दिशा देने का प्रयास किया।स्वर्गीय श्री बानी गायत्री परिवार और विवेकानंद आश्रम सहित अनेक समाजसेवी संगठनों से जुड़े हुए थे।

मुख्यमंत्री ने उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।