Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / धान खरीद में बाधा खड़ी करने का प्रयास कर रही हैं मोदी सरकार – भूपेश

धान खरीद में बाधा खड़ी करने का प्रयास कर रही हैं मोदी सरकार – भूपेश

रायपुर 01 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर राज्य में समर्थन मूल्य पर धान खऱीद में बाधा खड़ी करने का आरोप लगाया हैं।

श्री बघेल ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केन्द्र ने पहले उसना चावल लेने से मना कर मुश्किल पैदा की,अब पर्याप्त बारदाना मुहैया नही करवाकर परेशान कर रही हैं।उन्होने कहा कि पिछले वर्ष भी बारदाने की समस्या पैदा हुई,लेकिन उसके पीछे कोरोना और जूट मिलों का बन्द होना भी कारण था लेकिन इस बार तो दोनो कारण नही हैं फिर भी बारदाने की आपूर्ति नही हो पा रही है।उन्होने कहा कि राज्य को पांच लाख गठान बारदाने की जरूरत हैं और इसे मुहैया करवाने की पूरी जिम्मेदारी जूट कमिश्नर की हैं।

उन्होने कहा कि कम बारदाने आपूर्ति के बावजूद राज्य सरकार इस समस्या से निपटने के लिए यथासंभव प्रयास कर रही हैं।किसानों से स्वयं बारदाने मे धान लेकर अपील भी की हैं,और उन्हे बारदाने की कीमत भी देने का निर्णय लिया है।उन्होने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ के साथ जानबूझकर भेदभाव बरता जा रहा है।उन्होने कहा कि राज्य की पूर्ववर्ती सरकार ने भई एक दो बार बोनस दिया था,तब केन्द्र ने कोई अड़चन नही की लेकिन जबसे उनकी सरकार से बोनस दिया तबसे हर खरीदी वर्ष में कोई न कोई समस्या पैदा की जा रही है।

श्री बघेल ने कोरोना के नए वेरिंयट ओमिक्रान का जिक्र करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार को उऩ सभी देशों से हवाई सेवा के तुरंत रोक देना चाहिए,जहां इसके मामले सामने आए है।पिछली बार भी दूसरे देशों से आए यात्रियों से देश में कोरोना फैला था इस बार यह गलती नही होनी चाहिए।उन्होने कहा कि इस खतरे को रोकने के लिए केन्द्र एवं राज् सरकार को मिलकर काम करना होंगा।श्री बघेल ने राज्यसभा से 12 सांसदों को निलम्बित करने पर भी सवाल ठाया।