Friday , November 28 2025

एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में भारत के चार मुक्केबाज

दुबई 26 मई।एशियाई मुक्केबाजी चैंपिय​नशिप के सेमीफाइनल में भारत के चार मुक्केबाजों के पहुंचने के साथ ही प्रतियोगिता में भारत के कम से कम 12 पदक पक्के हो गये है।

संजीत, साक्षी, जैस्मीन और ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी सिमरनजीत कौर ने क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में जीत दर्ज कर अंतिम चार में पहुंचकर पदक पक्के किये। इससे पहले अनुभवी मुक्केबाज शिव थापा ने सेमीफाइनल में जगह बनाते हुए एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में लगातार पांचवां पदक सुनिश्चित किया।

ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके भारत के पुरुष मुक्केबाज अमित पंघाल, विकास कृष्णन और आशीष कुमार आज अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।