रायपुर 27 मई।छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 2824 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,वहीं 69 संक्रमितों की मौत हो गई।इसके साथ ही काफी समय बाद राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर आज 50 हजार से नीचे पहुंच गई।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अऩुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 2824 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उनमें सर्वाधिक सरगुजा के 266 हैं।इसमें सूरजपुर के 208,रायगढ़ के 175, जांजगीर के 168,कोरबा के 101,रायपुर के 94,राजनांदगांव के 66,बलौदा बाजार के 166,महासमुन्द के 92,धमतरी के 115,जशपुर के 169,गरियाबन्द के 54,मुंगेली के 145,बालोद के 97 तथा बस्तर के 93 मरीज शामिल है।
इस दौरान जांजगीर में 15,रायगढ़ में 11,दुर्ग में आठ,बलौदा बाजार में चार मौते हुई है।राज्य में इसके साथ ही कोरोना से होने वाली कुल मौते बढ़कर 12848 हो गई है।
राज्य में इस दौरान अस्पतालों एवं होमआईसोलेशन से 6715 लोगो को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।राज्य में इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 49420 हो गई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India