Tuesday , January 13 2026

अनास्तासिया पाव्लुचेंकोवा फ्रेंच ओपन के फाइनल में

पेरिस 10 जून।फ्रेंच ओपन टेनिस में महिला सिंगलस के पहले सेमीफाइनल मैच में रूस की अनास्तासिया पाव्लुचेंकोवा ने स्‍लोवेनिया की तमारा ज़िडैनसेक को हराकर फाइनल में जगह बना ली है।

अनास्तासिया पाव्लुचेंकोवा ने सेमी-फाइनल में तमारा को 7-5, 6-3 से हराया। आज दूसरे सेमी-फाइनल में, ग्रीस की मारिया सकारी का मुकाबला चेक गणराज्‍य की बारबोरा क्रेजीकोवा से हो रहा है।

पुरूष सिंगल्‍स और महिला डबल्‍स के सेमीफाइनल मुकाबले कल खेले जायेंगे।