Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / देश में कोविड मरीजों और दैनिक संक्रमितों की संख्या में हो रही अहम कमी

देश में कोविड मरीजों और दैनिक संक्रमितों की संख्या में हो रही अहम कमी

नई दिल्ली 12 जून।देश में कोविड मरीजों और दैनिक संक्रमित लोगों की संख्‍या में महत्‍वपूर्ण कमी आ रही है।

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय के अनुसार कुल संक्रमित लोगों की तुलना में वर्तमान में कोविड मरीजों की संख्‍या केवल 3.68 प्रतिशत है और इसमें लगातार कमी आ रही है। वर्तमान में दस लाख 80 हजार से अधिक कोविड मरीज हैं। देश में 63 दिन बाद कोविड मरीजों की संख्‍या 11 लाख से नीचे आ गई है। साप्‍ताहिक और दैनिक संक्रमण दर भी कम हो रही है।

बीते 24 घंटे में एक लाख 21 हजार से अधिक मरीज ठीक हुए। स्‍वस्‍थ होने की दर 95.07 प्रतिशत है। अब तक दो करोड़ 79 लाख से अधिक रोगी संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 84 हजार 332 लोग संक्रमित हुए हैं, जो कि 70 दिनों के बाद सबसे कम संख्‍या है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने बताया है कि कल 19 लाख 20 हजार नमूनों की कोविड जांच की गई। अब तक देश में 37 करोड़ 62 लाख से अधिक जांच हो चुकी है।