Sunday , April 28 2024
Home / MainSlide / कोनेरू हम्पी ने जीता महिला विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप

कोनेरू हम्पी ने जीता महिला विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप

मास्को 29 दिसम्बर।भारतीय ग्रैंडमास्‍टर कोनेरू हम्‍पी ने महिला विश्‍व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप में चीन की लेई टिंगजी को टाईब्रेकर में हराकर खिताब जीत लिया है।

12वें दौर के बाद हम्‍पी और टिंगजी के नौ-नौ अंक थे, इसलिए आर्मेगेडोन गेम से विजेता का फैसला हुआ। टिंगजी को रजत, जबकि तुर्की की एकेटरिना अटालिक को कांस्‍य पदक से संतोष करना पड़ा। इसके साथ ही हम्‍पी मौजूदा प्रारूप में रैपिड खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय बन गईं।

हम्‍पी ने 2016 में शतरंज को विराम देने का फैसला किया था, जिसने खेल प्रेमियों को निराश कर दिया था। इसके बाद हम्‍पी मां बनीं और दो साल तक शतरंज से दूर रहीं। 2018 में जब उन्‍होंने वापसी की, तो उनके प्रदर्शन के बारे में संशय था कि शायद वे अब उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन न कर पाएं।

इससे पहले, विश्‍वनाथन आनंद ने 2017 में ओपन वर्ग में यह खिताब जीता था। पुरुषों का खिताब नॉर्वे के मैग्‍नस कार्लसन ने जीता।