Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की घटकर दर हुई 1.29 प्रतिशत

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की घटकर दर हुई 1.29 प्रतिशत

रायपुर 18 जून।छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए किए गए प्रभावी उपायों से प्रदेश में संक्रमण की दर गिरकर मात्र 1.29 प्रतिशत पर पहुंच गई है।रिकवरी दर बढ़कर अब 98 प्रतिशत हो गई है और कोरोना से होने वाली मौतें भी थम रही हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश के 25 जिलों में अभी संक्रमण दर 0.28 प्रतिशत से लेकर 2.89 प्रतिशत के बीच है। केवल कोरबा में 3.03 प्रतिशत, गरियाबंद में 3.46 प्रतिशत और बीजापुर 4.59 प्रतिशत में ही संक्रमण की दर इससे अधिक है। कोरोना से होने वाली मौतें भी काफी कम हो गई हैं। प्रदेश में बीते सप्ताह के दौरान 11 जून को 15, 12 जून को 11, 13 जून को 6, 14 जून को 17, 15 जून को 8, 16 जून को 12 और 17 जून को केवल 7 मौतें हुई हैं।

राज्य में कोरोना से बचाव के टीके की पहली और दूसरी खुराक को मिलाकर अब तक (17 जून तक) 74 लाख 33 हजार 759 टीके लगाए जा चुके हैं। स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक तथा 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के कुल 62 लाख 30 हजार 957 लोगों को टीके की पहली खुराक और 12 लाख 2802 नागरिकों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।