Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियशिप में सात भारतीय मुक्केबाज फाइनल में

एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियशिप में सात भारतीय मुक्केबाज फाइनल में

दुबई 29 मई।एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियशिप में सात भारतीय मुक्केबाज फाइनल मुकाबला खेलेंगे।

छह बार की विश्व की चैम्पियन मैरीकॉम, लालबुतसाही, पूजा रानी और अनुपमा कल फाइनल में खेलेंगी। सोमवार को पुरूषों में अमित पंघल, शिवा थापा और संजीत अपने-अपने वर्ग में फाइनल मुकाबले खेलेंगे।

पंघल का मुकाबला मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैंपियन उज्बेकिस्तान के शाखोबिदिन जोइरोव से होगा।