Thursday , March 28 2024
Home / MainSlide / बरौनी गोंदिया बरौनी स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेंगी 27 जून से

बरौनी गोंदिया बरौनी स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेंगी 27 जून से

रायपुर 24 जून।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बरौनी गोंदिया बरौनी ट्रेन को स्पेशल के रूप में 27 जून  से आगामी आदेश तक के लिए फिर चलाने की घोषणा की है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि गाड़ी संख्या 05231 बरौनी गोंदिया 27 जून से प्रतिदिन बरौनी से 10:05 बजे रवाना होकर अगले दिन 13:21 बजे भाटापारा, 14:20 बजे रायपुर, 15:25 बजे दुर्ग, 15:52 बजे राजनांदगांव, होते हुए 17:40 बजे गोंदिया पहुंचेगी।इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05232 गोंदिया बरौनी 28 जून से प्रतिदिन गोंदिया से 21:15 बजे रवाना होकर 22:44 बजे राजनांदगांव, 23:30 बजे दुर्ग, 00.10 बजे रायपुर, 1:00 बजे भाटापारा होते हुए अगले दिन 8:30 बजे बरौनी पहुंचेगी।

उन्होने बताया कि इस गाड़ी का ठहराव बरौनी समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर छपरा, बलिया, गाजीपुर सिटी ,जौनपुर, वाराणसी मिर्जापुर, विंध्याचल,प्रयागराज छिवकी जंक्शन, शंकरगढ़ मानिकपुर जंक्शन, सतना, मैयर कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, पेंड्रा रोड, उसलापुर,भाटापारा,रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, आमगांव गोंदिया दिया गया है।इस गाड़ी में दो एसएलआर पांच सामान्य श्रेणी के कोच, आठ स्लीपर कोच, एक एसी थ्री सहित कुल 16 कोच रहेंगे।