शिमला 26 अक्टूबर।हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 348 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए है।आज आखिरी दिन 46 लोगों ने अपने नाम वापस लिये।
इस पहाड़ी प्रदेश में नामांकन वापसी के बाद राजनीतिक परिदृश्य काफी हद तक साफ हो गया है। भाजपा व कांग्रेस दोनों को ही क्रमश: पांच व चार निर्वाचन क्षेत्रों में अपने बागी उम्मीदवारों की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। चंबा, फतेपुर, पालमपुर, रेणुका और नादोन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा के बागी चुनाव मैदान में हैं।इसी तरह लाहौल-स्पीति, नालागढ़, दारंग और शिमला शहरी निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी नेतृत्व अपने बागियों को मनाने में नाकाम रहा है।
इस बीच राजधानी शिमला में चुनाव अभियान के लिए ढेरा डाले भाजपा व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विभिन्न मुद्दों पर एक दूसरे पर दोषारोपण कर रहे हैं।