Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर 0.65 प्रतिशत पर पहुंची

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर 0.65 प्रतिशत पर पहुंची

रायपुर.15 जुलाई।छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर और गिरकर 0.65 प्रतिशत पर पहुंच गई है। यह इस साल की सबसे कम संक्रमण दर है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस वर्ष जनवरी में संक्रमण की निम्नतम दर 1.55 प्रतिशत, फरवरी में 0.89 प्रतिशत, मार्च में 0.81 प्रतिशत, अप्रैल में 11.3 प्रतिशत, मई में 3.7 प्रतिशत तथा जून में 0.97 प्रतिशत रही है।

प्रदेश में कल 14 जुलाई को 38 हजार 731 सैंपलों की जांच में 252 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। राजनांदगांव और बेमेतरा जिले में संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया। प्रदेश के 21 जिलों में संक्रमण की दर अब एक प्रतिशत से भी नीचे पहुंच गई है। शेष सात जिलों में यह दर 1.13 प्रतिशत से लेकर अधिकतम 2.33 प्रतिशत तक है। राज्य में अभी कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4028 है।