Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / एनआईए ने शाहिद यूसुफ के निवास की ली तलाशी

एनआईए ने शाहिद यूसुफ के निवास की ली तलाशी

श्रीनगर 26 अक्टूबर।राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए)ने आज मध्‍य कश्‍मीर के बडगाम में हिजबुल मुजाहिद्दीन के प्रमुख सलाहुद्दीन के बेटे सैयद शाहिद यूसुफ के निवास पर तलाशी ली।

शाहिद को कश्‍मीर घाटी में तोड़फोड़ की गतिविधियों के सिलसिले में विदेशों से कथित रूप से धनराशि प्राप्‍त करने के आरोप में एनआईए ने 24 अक्‍तूबर को गिरफ्तार किया था। इस समय वह सात दिन के लिए एजेंसी की हिरासत में है।

एनआईए ने दावा किया है कि पूछताछ के दौरान शाहिद ने आतंकी गुटों के लिए धनराशि जुटाने में शामिल हिजबुल मुजाहिद्दीन के विदेशी सदस्‍यों के नाम बताए। शाहिद जम्‍मू कश्‍मीर सरकार के कृषि विभाग में काम करता है।

एजेंसी का आरोप है कि अजीज अहमद भट से अमरीका की एक अंतर्राष्‍ट्रीय वायर ट्रांसफर कम्‍पनी के जरिए शाहिद को धनराशि मिलती रही है। इस मामले में भट एक अन्‍य आरोपी है जो भगोड़ा है और सउदी अरब में रह रहा है।