Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / पेगासस जासूसी मामले को लेकर दूसरे दिन भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा

पेगासस जासूसी मामले को लेकर दूसरे दिन भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा

नई दिल्ली 20 जुलाई।पेगासस जासूसी मामले सहित कई अन्‍य मुद्दों को लेकर आज लगातार दूसरे दिन भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ।

विपक्ष के शोर शराबे के कारण लोकसभा की कार्यवाही कई बार बाधित हुई और आखिरकार दिन भर के लिए स्‍थगति कर दी गई। राज्‍य सभा की कार्यवाही भी बार बार बाधित होती रही।

लोकसभा की कार्यवाही दो बार स्‍थगित होने के बाद दोपहर तीन बजे जैसे ही फिर शुरू हुई कांग्रेस सहित तृणमूल कांग्रेस द्रमुक और अन्‍य दलों के सदस्‍य पेगासस जासूसी मामले और अन्‍य मुद्दों पर स्‍थगन प्रस्‍ताव की मांग करते हुए अध्‍यक्ष के आसन के समीप पहुंच गए। अध्‍यक्ष ने सदस्‍यों से शांति बनाए रखने की अपील की लेकिन वे विरोध करते रहे ऐसे में सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्‍थगित कर दी गई।