Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / देश में अब तक लगे 43 करोड 31 लाख से अधिक कोविड टीके

देश में अब तक लगे 43 करोड 31 लाख से अधिक कोविड टीके

नई दिल्ली 25 जुलाई।राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में अब तक 43 करोड 31 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाये जा चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार स्‍वस्‍थ होने की दर 97.36 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान लगभग 40 हजार रोगी स्‍वस्‍थ हुए। अब तक तीन करोड, पांच लाख से अधिक लोग कोविड से उबर चुके हैं।

देश में पिछले 24 घंटे में 39 हजार 742 से ज्‍यादा मरीजों का पता चला। देश में इस समय चार लाख, आठ हजार 212 लोग कोविड से संक्रमित हैं। दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.31 प्रतिशत है और यह लगातार 34 दिन से तीन प्रतिशत से कम चल रही है।

पिछले 24 घंटे में कोविड से 535 लोगों की मृत्‍यु हुई। इसके साथ ही देश में अब तक चार लाख 20 हजार 551 लोगों की कोविड से मृत्‍यु हो चुकी है।