नई दिल्ली 02 मार्च।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की स्वदेश वापसी का स्वागत करते हुए कहा कि उनके अनुकरणीय साहस पर देश को गर्व है।
श्री मोदी ने आज यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि हिन्दुस्तान जो भी करेगा, दुनिया उसको गौर से देखती है। ये ताकत इस देश में है। इस आत्मविश्वास को लेकर चलें, एक पराक्रमी राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ना है और सपनों को पूरा करने के लिए समयबद्ध समय-सीमा में एक के बाद एक अनूठा रहा है।
सूचना और प्रसारण मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की दृढ़ता और साहस की सराहना की है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India