Monday , January 12 2026

पिछले तीन वर्ष में दो लाख 38 हजार से अधिक फर्जी कंपनियों की हुई पहचान

नई दिल्ली 27 जुलाई।केन्द्र सरकार ने पिछले तीन वर्ष में दो लाख 38 हजार से अधिक कंपनियों को फर्जी कंपनियों के रूप में पहचान की है।

कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने यह जानकारी आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले तीन वर्ष के दौरान फर्जी कंपनियों की पहचान करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विशेष अभियान चलाया है।

श्री सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा गठित विशेष कार्यबल ने फर्जी कंपनियों की पहचान के लिए अलर्ट के रूप में कुछ रेड फ्लैग संकेतकों के उपयोग की सिफारिश की थी। मुंबई में सबसे अधिक 52 हजार 869 फर्जी कंपनियों की पहचान हुई है, इसके बाद दिल्ली में 45 हजार और हैदराबाद में 20 हजार कम्‍पनियों की पहचान की गई है।