
नई दिल्ली 03 सितम्बर।वस्तु और सेवा कर(जीएसटी) परिषद की 56वीं बैठक आज से शुरू हो गई है।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दो दिन की बैठक की अध्यक्षता कर रही हैं।
बैठक में देश के अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। इनमें कर की दरों को युक्तिसंगत बनाना और अनुपालन को सरल बनाना शामिल है। आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री पय्यावुला केशव ने कहा कि उनकी पार्टी जीएसटी में केंद्र सरकार के प्रस्तावित बड़े सुधारों का समर्थन करेगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले महीने स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में जीएसटी के अगली पीढ़ी के सुधारों के महत्व पर बल दिया था।उन्होने कहा था कि जीएसटी के स्लैब कम किए जायेंगे,यह लोगो को दीपावली का तोहफा होगा।इसके बाद से लोग जीएसटी की दरों में कमी को लेकर प्रतीक्षारत है।
आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए, केंद्र सरकार ने पिछले महीने हुई मंत्रिसमूह की बैठक में जीएसटी में महत्वपूर्ण सुधारों का प्रस्ताव रखा है।