Thursday , September 19 2024
Home / MainSlide / स्पेन ने कैटालोनिया की संसद को किया भंग

स्पेन ने कैटालोनिया की संसद को किया भंग

मैड्रिड 28 अक्टूबर।स्पेन ने कैटालोनिया की संसद को भंग कर दिया है और नये क्षेत्रीय चुनाव कराने की घोषणा की है।

इससे पहले अलगाववादियों ने जनमत संग्रह में स्वतंत्रता के पक्ष में भारी बहुमत से राय व्यक्त की थी, जिससे संसदीय संकट बढ़ गया था और यूरोप में चिंता उत्पन्न हुई।स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो राजोए ने मंत्रिमंडल की आपात बैठक के बाद टेलीविजन पर प्रसारण में कहा कि कैटालोनिया के अलगाववादी नेता कार्ल्स पुइग डेमोंट और उनके कार्यकारी को पद से हटा दिया गया है।

प्रधानमंत्री राजोए ने स्पेन से केटालोनिया के अलग होने के रद्द करने के अर्द्ध स्वायत्त क्षेत्र में प्रत्यक्ष शासन लागू करने की घोषणा की। इससे पहले, सीनेट ने प्रधानमंत्री को ऐसे व्यापक अधिकार दिए थे।

यूरोपीय संघ में स्पेन के सहयोगी और अमरीका ने प्रधानमंत्री राजोए का समर्थन किया है।जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन ने कैटालोनिया की स्वतंत्रता के विचार को खारिज कर दिया जबकि संयुक्त राष्ट्र ने सभी सम्बद्ध पक्षों से स्पेन के संविधान के ढांचे के भीतर समाधान निकालने का आग्रह किया है।