Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में जीएसटी संग्रहण में 33 प्रतिशत की वृद्धि

छत्तीसगढ़ में जीएसटी संग्रहण में 33 प्रतिशत की वृद्धि

रायपुर,01 अगस्त।छत्तीसगढ़ में जुलाई माह में 2,432 करोड़ रुपए का जीएसटी संग्रहण हुआ है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि से 33 प्रतिशत अधिक है।

जुलाई 20 में 1832 करोड़ रुपए का जीएसटी संग्रहण राज्य में हुआ था। जीएसटी संग्रहण में हुई यह वृद्धि राष्ट्रीय स्तर पर कुल जीएसटी संग्रहण में हुई 32 प्रतिशत वृद्धि से ज्यादा है।

केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में जीएसटी संग्रहण में हुआ ग्रोथ मध्यप्रदेश के 16 प्रतिशत, कर्नाटक के 12 प्रतिशत, उत्तरप्रदेश के 18 प्रतिशत, बिहार के 21 प्रतिशत, पंजाब के 29 प्रतिशत, उत्तराखंड के 12 प्रतिशत, राजस्थान के 12 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल के 15 प्रतिशत, केरल के 27 प्रतिशत, आंध्रप्रदेश के 28 प्रतिशत की तुलना में अधिक है।