Sunday , September 28 2025

भाजपा देशभर में पांच सौ वर्चुअल रैलियों का करेंगी आयोजन

नई दिल्ली 28 मई।भारतीय जनता पार्टी नरेन्‍द्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर देशभर में 500 वर्चुअल रैलियों का आयोजन करेगी।

पार्टी महासचिव भूपेन्‍दर यादव ने आज यहां इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जे.पी.नड्डा इस अवसर पर फेसबुक पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। श्री यादव ने बताया कि पार्टी प्रधानमंत्री मोदी के लिखे एक पत्र के साथ दस करोड़ परिवारों से संपर्क करेगी, जिसमें आत्‍मनिर्भर भारत और सरकार की उपलब्धियों का उल्‍लेख होगा। यह अभियान एक महीने तक चलेगा।

उन्होने कहा कि देश नोवल कोरोना वायरस से संघर्ष के लिए एकजुट है और भाजपा कार्यकर्ता संकट की इस घड़ी में जनता की सेवा में लगे हैं।पार्टी कार्यकर्ताओं ने देशभर में जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्‍ध कराने का अभियान शुरू किया है। उन्‍होंने कहा कि इस अभियान के तहत 19 करोड़ जरूरतमंद लोगों को पका हुआ भोजन और चार करोड़ लोगों को सूखा राशन उपलब्‍ध कराया है।