Monday , February 24 2025
Home / MainSlide / भूपेश ने शहीद महेंद्र कर्मा की जयंती पर किया उन्हें नमन

भूपेश ने शहीद महेंद्र कर्मा की जयंती पर किया उन्हें नमन

रायपुर, 04 अगस्त।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मंत्री और शहीद महेंद्र कर्मा की जयंती 5 अगस्त पर उन्हें नमन किया है।

श्री बघेल ने उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर आज उन्हें याद करते हुए कहा कि श्री कर्मा सिर्फ एक राजनेता ही नहीं बल्कि संवेदनशील, जागरूक और बेहद भावुक इंसान भी थे। उन्हें बस्तर टाइगर कहा जाता था, क्योंकि आदिवासियों के हक की हर लड़ाई में वे दमदारी से खड़े रहे। उनके जैसा निःस्वार्थ व्यक्ति और पारदर्शी मित्र मुझे मिला यह मेरा सौभाग्य था। स्वर्गीय श्री कर्मा ने जीवन के अंतिम क्षण तक आदिवासियों के लिए संघर्ष किया।

उन्होने कहा कि श्री कर्मा के विचार हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे।उनकी स्मृतियों को चिरस्थाई बनाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने बस्तर विश्वविद्यालय का नामकरण उनके नाम पर किया और उनके नाम पर प्रदेश के तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के लिए ‘शहीद महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक समाजिक सुरक्षा योजना‘ प्रारंभ की है।