Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में मारे कई छापे

एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में मारे कई छापे

श्रीनगर 08 अगस्त।राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण(एनआईए) ने आज जम्मू-कश्मीर में देश विरोधी गतिविधियों में धन मुहैया कराने के संबंध में कई स्थानों पर छापे मारे।

जम्मू-कश्मीर पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल भी एनआईए का सहयोग कर रहे हैं।डोडा, किश्तवाड़, रामबन, अनंतनाग, बडगाम, राजौरी और शोपियां सहित जम्मू-कश्मीर में 45 से अधिक स्थानों पर छापे मारे गए। जमात-ए-इस्लामी से जुड़े लोगों पर छापे मारे जा रहे हैं।

जांच एजेंसी ने दस्तावेजों और डिजिटल उपकरणों को जब्त कर लिया है। इसे जमात-ए-इस्लामी के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।