Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / देश में अभी तक लगे 50 करोड 68 लाख से अधिक कोविड टीके

देश में अभी तक लगे 50 करोड 68 लाख से अधिक कोविड टीके

नई दिल्ली 08 अगस्त।देशव्‍यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 50 करोड 68 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये जा चुके हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार कल 55 लाख 91 हजार से ज्‍यादा टीके लगाए गए। 43 हजार 910 मरीज कोरोना संक्रमण से स्‍वस्‍थ हुए। स्‍वस्‍थ होने की दर 97 दशमलव तीन-नौ प्रतिशत हो गई है। देश में अब तक तीन करोड दस लाख 99 हजार मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटों में 39 हजार से ज्‍यादा नए मरीज सामने आए हैं। 491 लोगों की मौत हुई है। इस समय संक्रमित लोगों की संख्‍या 4 लाख 6 हजार से ज्‍यादा हैं।

सरकार ने कहा कि राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को अभी तक 52 करोड़ 37 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके उपलब्ध कराए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि राज्यों, केन्द्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास फिलहाल दो करोड़ 42 लाख टीके मौजूद हैं। मंत्रालय ने कहा कि लगभग नौ लाख टीके भेजने की प्रक्रिया में हैं।