Wednesday , January 1 2025
Home / MainSlide / रमन ने पांच माह के नीलेश को गोद में उठाकर दुलारा

रमन ने पांच माह के नीलेश को गोद में उठाकर दुलारा

नारायणपुर 14मई।मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज यहां मंच की ओर जाते हुए एक अबोध बच्चो को हंसता देख उसे दुलारने के लिए गोद में उठा लिया।

विकास यात्रा पर निकले डा.सिंह आज यहां सभा के मंच की ओर जा रहे थे कि उन्हे दर्शक दीर्घा में बैठी श्रीमती कलावती की गोद में उन्हें पांच माह का शिशु हंसता खेलता दिखाई दिया। बच्चे को देखकर उनके मन में प्यार उमड़ा और बच्चे की मां से बच्चे को अपनी गोद में लेकर बड़े स्नेह के साथ दुलारा। मुख्यमंत्री के इस स्नेह भरे व्यवहार को देख कर श्रीमती कलावती अचंभित और हर्षित हुई।

डा.सिंह ने उनसे बच्चे का नाम और उम्र पूछी, और अपना स्नेह और आशीर्वाद दिया।वह दर्शक दीर्घा में बैठे ग्रामीणों से आत्मीयता के साथ हाथ मिलाते हुए मंच की ओर आगे बढ़ गए।