चेन्नई 21 अगस्त।तमिलनाडु में एक सितम्बर से स्कूल और कॉलेज खोल दिए जाएंगे।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने कहा कि राज्य में कक्षा नौ से 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन शुरू हो जाएगा। छात्रों को बारी-बारी से कक्षाओं में रहने की अनुमति दी जाएगी। राज्य सरकार ने पहली से कक्षा आठ तक के छात्रों के लिए 15 सितम्बर से स्कूल खोलने का फैसला किया है।
उन्होने कहा कि सिनेमाघरों को इस महीने की 28 तारीख से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोल दिया जाएगा। सोमवार से दुकानों और समुद्र तटों को आम जनता के लिए रात 10 बजे तक खोला जाएगा। इसके अलावा आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से राज्य में आने वाली परिवहन सेवाओं को कोविड मानकों का पालन करते हुए प्रवेश की अनुमति होगी।