नई दिल्ली 22 अगस्त।पैरालंपिक खेलों में भारत के 54 खिलाड़ी नौ स्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
खेल मंत्रालय के अनुसार पैरालंपिक खेल 24 अगस्त से 5 सितंबर के बीच जापान की राजधानी तोक्यो में आयोजित किए जाएंगे। भारतीय खिलाड़ी तीरंदाजी, एथलेटिक्स ट्रैक और फील्ड, बैडमिंटन, तैराकी और भारोत्तोलन प्रतियोगिताओं में अपनी चुनौती पेश करेंगे।
भारत द्वारा किसी भी पैरालिंपिक में भेजा गया अब तक का ये सबसे बड़ा दल है। खेल मंत्रालय ने कहा है कि सभी 54 एथलीट टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना का हिस्सा हैं।