Sunday , May 19 2024
Home / MainSlide / रेलवे ने विशेष पार्सल ट्रेन दुर्ग-छपरा के परिचालन मे किया विस्तार

रेलवे ने विशेष पार्सल ट्रेन दुर्ग-छपरा के परिचालन मे किया विस्तार

रायपुर 14 अप्रैल। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने विशेष पार्सल ट्रेन दुर्ग-छपरा-दुर्ग की समय सारणी में परिवर्तन एवं परिचालन में विस्तार कर दिया है।

रायपुर रेल मंडल की विज्ञप्ति के अनुसार आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण, खाद्य तेल, आदि आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा चलाई जा रही पार्सल स्पेशल को सम्बन्धितों की सुविधा व मांग को ध्यान में रखते हुए समय सारणी में परिवर्तन कर परिचालन अवधि में विस्तार किया गया हैं।

गाड़ी संख्या 00875 दुर्ग -छपरा पार्सल स्पेशल 15,18,20, 24 अप्रैल को दुर्ग से 21:00 बजे रवाना होकर रायपुर 21:45 बजे उसलापुर 23:45 होते हुए छपरा अगले दिन 17:00 बजे पहुंचेगी। जबकि गाड़ी संख्या 00876 छपरा दुर्ग पार्सल स्पेशल दिनांक 17 ,20, 22, 26 अप्रैल को छपरा से 8:00 बजे रवाना होकर अगले दिन उसलापुर 1:20 बजे रायपुर 3:05 बजे दुर्ग 4:00 बजे पहुंचेगी।

दुर्ग -छपरा-दुर्ग पार्सल गाड़ी का ठहराव दोनों दिशाओं में रायपुर, उसलापुर, पेण्ड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी स्टेशनों में दिया गया है। पार्सल ट्रेन के माध्यम से वस्तुओं के परिवहन हेतु इच्छुक पार्टियां इस सुविधा का लाभ उठा सकती है और आवश्यक सामग्री की अग्रिम बुकिंग करा सकती है।