Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / मोदी ने चिदम्बरम के बयान पर कांग्रेस को लिया आड़े हाथों

मोदी ने चिदम्बरम के बयान पर कांग्रेस को लिया आड़े हाथों

बेंगलुरु 30 अक्टूबर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू कश्मीर को और अधिक स्वायत्तता देने के बारे में पूर्व गृहमंत्री पी. चिदम्बरम के बयान पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह अब कश्मीर की आजादी का समर्थन करने लगी है।

श्री मोदी ने कल यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पी. चिदम्बरम के बयान से साफ हैं कि कांग्रेस अपने पहले के रुख से पलटते हुए अब कश्मीर की आजादी का समर्थन करने लगी है।पाकिस्तान भी ठीक यही राग अलापता है।

उन्होने कहा कि यह हमारे बहादुर सैनिकों का अपमान है।उन्होने कहा कि सरकार देश की एकता और अखंडता से कोई समझौता नहीं करेगी।