Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षा चार मई से होगी शुरू

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षा चार मई से होगी शुरू

नई दिल्ली 31 दिसम्बर।केन्द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षा अगले वर्ष चार मई से शुरू हो कर दस जून को समाप्‍त होंगी।

केन्‍द्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा करते हुए व्‍यापक परामर्श करने के बाद अब हम लोग इस निर्णय पर पहुंचे हैं कि जो बोर्ड की परीक्षा है हमारी चार मई से प्रारंभ हो जायेगी। हमको भरोसा है कि हम 10 जून तक इसको पूरा कर सकेंगे और परिणामों की घोषणा 15 जुलाई तक कर देनी चाहिए।

श्री निशंक ने बताया कि 12वीं कक्षा की प्रेक्‍टि‍कल परीक्षाएं पहली मार्च 21 से शुरू होंगी।श्री निशंक ने कोविड महामारी के कारण उत्‍पन्‍न अनिश्‍चितताओं के बीच छात्रों की लगातार मदद जारी रखने के लिए अभिभावकों और शिक्षकों की सराहना की।शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों से बिना किसी तनाव के परीक्षा की तैयारी करने की अपील की है।