Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 13 प्रतिशत अधिक लदान

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 13 प्रतिशत अधिक लदान

रायपुर 02 सितम्बर।कोविड चुनौतियों के बावजूद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अगस्त महीने में पिछले वर्ष की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक लदान की हैं।

रायपुर रेल मंडल की आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने माल लदान के क्षेत्र में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए पिछले वित्तीय वर्ष की अगस्त’ 20 की 13.66 मिलियन टन की तुलना में अगस्त 21 महीने में 15.40 मिलियन टन माल लदान की है, जोकि पिछले वर्ष की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है।

इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 के अगस्त महीने तक की 65.04 मिलियन टन की तुलना में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 की अगस्त महीने तक 81.92 मिलियन टन माल लदान की उपलब्धि हासिल की है, जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक है।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अगस्त 21 के दौरान माल ढुलाई से 1468.12 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित किया जो अगस्त 2020 (1331.38 करोड़ रुपये) की तुलना में 9.7प्रतिशत अधिक है।