Thursday , April 25 2024
Home / MainSlide / ट्रंप ने मुक्त व्यापार का किया समर्थन

ट्रंप ने मुक्त व्यापार का किया समर्थन

दावोस 27 जनवरी।अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे मुक्त व्यापार का समर्थन करते हैं, लेकिन इसे उचित और परस्पर आधार पर होना चाहिए।

विश्व आर्थिक मंच को संबोधित करते हुए अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमरीका को व्यापार और प्रतिस्पर्धा से कोई परहेज नहीं है।उन्होंने पहले अमरीका नीति में अपनी प्रतिबद्धता दोहराई, लेकिन कहा कि इसका अर्थ अकेला अमरीका नहीं है।

उन्होने कहा कि अगर कुछ देश अन्य देशों की कीमत पर व्यवस्था का दुरुपयोग करेंगे तो हम मुक्त और खुला व्यापार नहीं कर सकते। हम मुक्त व्यापार का समर्थन करते हैं लेकिन यह परस्पर आधार पर होना चाहिए। अमरीका अनुचित तौर तरीकों की अनदेखी नहीं कर सकता।

श्री ट्रंप ने कहा कि हर रोज शेयर बाजार का रिकार्ड टूट रहा है और उनके चुने जाने के बाद अमरीका की अर्थव्यवस्था में लगभग 70 खरब डॉलर मूल्य की नई संपत्ति जुड़ी है।