नई दिल्ली 02 सितम्बर।भारत ने कहा है कि उसकी तात्कालिक प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल उसके खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों के लिए नहीं किया जाए।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारत ने दोहा बैठक में भारत विरोधी गतिविधियों के लिए अफगानिस्तान की धरती के इस्तेमाल की संभावनाओं पर अपनी चिंता जताई थी।
उन्होने कतर में भारत के राजदूत दीपक मित्तल और तालिबान नेता शेर मोहम्मद अब्बास के बीच हुई बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि हमें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। अफगानिस्तान में बचे भारतीयों को वापस लाने के बारे में पूछे जाने पर श्री बागची ने कहा कि काबुल हवाई अड्डे से उड़ानें शुरू हो जाने के बाद इस मामले पर फिर से विचार किया जाएगा।