Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / बंदरगाहों की बिजली मांग नवीकरणीय ऊर्जा से पूरा करने का लक्ष्य– सोनोवाल

बंदरगाहों की बिजली मांग नवीकरणीय ऊर्जा से पूरा करने का लक्ष्य– सोनोवाल

नई दिल्ली 28 सितम्बर।जहाजरानी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा है कि भारत ने अपने बंदरगाहों की कुल बिजली मांग का 60 प्रतिशत हिस्‍सा नवीकरणीय ऊर्जा से पूरा करने का लक्ष्‍य रखा है जो अभी 10 प्रतिशत से भी कम है।

श्री सोनोवाल ने आज यहां कहा कि वर्ष 2030 तक बंदरगाहों पर 50 प्रतिशत उपकरणों का विद्युतीकरण कर दिया जाएगा। उन्होने कहा कि वर्ष 2030 तक बंदरगाहों पर 50 प्रतिशत उपकरणों का विद्युतीकरण कर दिया जाएगा।

उन्होने कहा कि बंदरगाहों पर 2030 तक मालवहन के दौरान कार्बन उत्‍सर्जन तीस प्रतिशत तक घटाने का लक्ष्‍य रखा गया है।