Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / गांधी के शांति और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लें- उइके

गांधी के शांति और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लें- उइके

रायपुर 02 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कहा कि कि महात्मा गांधी का जीवन ही एक दर्शन है। उनके जीवन के हर पहलुओं से हमें सीख मिलती है। गांधी जी सत्य और अहिंसा के कठोर पक्षधर थे।

सुश्री उइके ने आज एकता परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा गांधी जयंती एवं विश्व शांति दिवस के अवसर पर तिल्दा में आयोजित ‘‘शांति सम्मेलन’’ में कहा कि इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए हुए शांति और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लें। उन्होने इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को नमन किया।

राज्यपाल ने कहा कि एकता परिषद द्वारा श्री राजगोपाल जी के नेतृत्व में 12 राज्यों के सौ जिलों में पदयात्रा आयोजित की गई थी, जिसका 21 सितंबर को विश्व अहिंसा दिवस के अवसर पर शुभारंभ हुआ और 02 अक्टूबर को समापन हो रहा है। मैं ऐसी महती पहल के लिए श्री राजगोपाल जी को शुभकामनाएं देती हूं। उन्होंने एकता परिषद की सराहना करते हुए कहा कि वे एक अच्छे उद्देश्य के लिए यात्रा कर रहे हैं। इनसे उन्हें जो प्रतिफल मिलेगा उससे निश्चित ही इन कार्यों से देश में शांति और न्याय का वातावरण स्थापित करने में मदद मिलेगी।

राज्यपाल ने कहा कि जब मैं सामाजिक जीवन से राजनीति में आई तो समाज के निचले तबके के तकलीफ को करीब से देखा। तभी मेरे मन में संवेदना जागी और उनके दुख-दर्द को दूर करने के लिए पहल करने की सोची। मैं आदिवासी समाज के मध्य गई और यह देखा कि उन तक शासन की योजनाएं पहुंचे और लाभ भी मिले।

राज्यपाल ने कहा कि जब मैं राष्ट्रीय जनजातीय आयोग की उपाध्यक्ष थी तो मैंने पाया कि राउरकेला में वर्षों से आदिवासियों की जमीन को अधिग्रहित कर लिया था और उन्हें पर्याप्त मुआवजा भी नहीं मिला। मैं उन्हें मुआवजा दिलाने में मदद की। मैंने छत्तीसगढ़ के तेंदूपत्ता संग्राहकों को भी उनके लंबित पारिश्रमिक और बोनस राशि देने के लिए शासन को निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश नक्सलवाद की समस्या से जूझ रहा है। मैंने इस समस्या के समाधान के लिए सुझाव दिया है कि आदिवासी समाज के प्रमुखों तथा उस क्षेत्रों के स्थानीय प्रमुखों को विश्वास में लेकर कार्य करें। इस समस्या के समाधान का अवश्य कोई रास्ता निकलेगा। मुझे आशा है कि जल्द ही इस समस्या से निजात पाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश आदिवासी इलाका है। इसका अधिकतर क्षेत्र पांचवी अनुसूची मे आता हैं। मैंने इस अनुसूची के तहत शासन को नियमावली बनाने को कहा है। इससे आदिवासी समाज को बड़ी राहत मिलेगी।