Thursday , April 25 2024
Home / MainSlide / भारतीय प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारियों की नयी तैनाती

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारियों की नयी तैनाती

रायपुर 31 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारियों की नयी पदस्थापना की है।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज यहां जारी आदेश के अनुसार श्री एम.के. राउत अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 30 नवम्बर 2017 को सेवानिवृत्त होने पर श्री आर.पी. मण्डल प्रमुख सचिव वन तथा श्रम विभाग को प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए विकास आयुक्त एवं महानिदेशक ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान (एस.आई.आर.डी.) रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
श्री सी.के.खेतान महानिदेशक प्रशासन आकादमी रायपुर को श्री आर.पी. मण्डल प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से प्रमुख सचिव वन विभाग के पद पर पदस्थ किया है। श्री सोनमणि बोरा सचिव समाज कल्याण तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग को श्री गणेश शंकर मिश्रा सचिव जल संसाधन एवं सचिव धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होने पर सचिव जल संसाधन एवं सचिव धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के पद पर पदस्थ किया है।

श्री देवीदयाल सिंह सचिव सहकारिता विभाग तथा सामान्य प्रशासन विभाग को श्री अशोक अग्रवाल के राज्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति फलस्वरूप सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी एवं पंजीयन) के पद पर पदस्थ करते हुए आयुक्त आबकारी, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य बेवरेजेस कार्पोरेशन एवं प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। श्री अविनाश चम्पावत श्रम आयुक्त तथा संचालक खेल एवं युवा कल्याण को संभागायुक्त, सरगुजा संभाग अम्बिकापुर के पद पर पदस्थ किया है।

सुश्री रीता शांडिल्य संभागायुक्त, सरगुजा संभाग अम्बिकापुर को विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) सामान्य प्रशासन विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। श्री प्रसन्ना आर. आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं तथा मिशन संचालक राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन रायपुर को विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए आयुक्त निःशक्तजन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सुश्री आर.शंगीता विशेष सचिव सामान्य प्रशासन विभाग को विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) श्रम विभाग एवं श्रमायुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी प्रकार श्री धर्मेश कुमार साहू रजिस्ट्रार, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर को संचालक खेल एवं युवा कल्याण के पद पर पदस्थ किया गया है।