Thursday , September 18 2025

वाड्रा और विजय माल्या को लेकर भाजपा ने घेरा कांग्रेस से

नई दिल्ली 27 जून।भारतीय जनता पार्टी ने यूपीए सरकार के दौरान दो व्यापारियों रॉबर्ट वाड्रा और विजय माल्या के आर्थिक घोटालों पर कांग्रेस पार्टी और उसके अध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल पूछे हैं।

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज मीडिया से बातचीत में कहा कि वर्ष 2010 और 2011 की आयकर समीक्षा रिपोर्ट में पाया गया था कि रॉबर्ट वाड्रा को अपनी आय जाहिर न करने के लिए आयकर विभाग में 25 करोड़ 80 लाख रुपये जमा कराने थे।

श्री पात्रा ने सवाल किया कि इस सिलसिले में पिछली सरकार ने कार्रवाई क्यों नहीं की।